लालगंज. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के पकड़ी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां काफी संख्या में लालगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए. संबोधित करते हुए एमएलसी भूषण राय ने कहा कि मैं जब से एमएलसी बना हूं तब से निरंतर अलग-अलग प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रम करता आ रहा हूं. इसी तहत आज जनसंवाद किया हूं. कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर क्षेत्र के समस्याओं से अवगत होना है. अगर प्रखंड क्षेत्र में कही भी उपस्वास्थ्य केंद्र, सड़क या जनहित का कोई कार्य नहीं हुआ हो तो, उसे किया जा सके. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों से सलाह मशविरा भी मांगी. कहा कि सुझाव पर अमल करते हुए कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम को दिनेश महतो, कांग्रेसी पासवान आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया कृष्णकांत राय, प्रमुख पति जितेंद्र राय, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, शम्भू सिंह, जलालपुर मुखिया सुधांशु कुमार, मुखिया पुत्र पवन यादव, पार्षद सुजीत प्रताप यादव, वार्ड सदस्य राकेश चौधरी, गौड़ी शंकर सिंह, चंचल शुक्ला, उमेश प्रसाद साह उर्फ पप्पू साह, नरेश पासवान, बच्चा बाबू राय, कांग्रेसी पासवान, दिनेश महतो, चौटाला जी, पप्पू राय, बृजनंदन राय, नरेश राय, सुनील कुशवाहा, नागेंद्र पासवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें