hajipur news. बदल गया जिले के पुलिस पदाधिकारियों का नंबर, जारी हुई नए मोबाइल नंबरों की सूची

पूर्व से संचालित मोबाइल नंबर स्थायी रूप से बंद करते हुए नया नंबर दिया गया है, लोग नये नंबर पर फोन कर किसी तरह की जानकारी और अपनी शिकायत कर सकेंगे

By SHEKHAR SHUKLA | August 3, 2025 7:25 PM
an image

हाजीपुर. जिले के पुलिस कप्तान सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर बदल गया है. विभाग की ओर से सभी संबंधित पदाधिकारियों को मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है. बताया गया कि पूर्व से संचालित मोबाइल नंबर स्थायी रूप से बंद करते हुए नया नंबर दिया गया है. लोग नये नंबर पर फोन कर किसी तरह की जानकारी और अपनी शिकायत कर सकेंगे.

ये हैं वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं थानों का नया संपर्क नंबर

कंट्रोल रूप – 9031826900

डीएसपी मुख्यालय, हाजीपुर- 9031826901 एसडीपीओ सदर 01 – 9031826902

एसडीपीओ महुआ- 9031826905

डीएसपी साइबर – 9031826907

डीएसपी ट्रैफिक, हाजीपुर- 9031826910सर्किल इंस्पेक्टर, सदर – 9031826913सर्किल इंस्पेक्टर ,लालगंज- 9031826914

सर्किल इंस्पेक्टर, देसरी- 9031826917

सर्किल इंस्पेक्टर, राघोपुर- 9031826919

एससी-एसटी थाना – 9031826861

लालगंज थाना – 9031826863

सराय थाना – 9031826865

बेलसर थाना – 9031826867

नगर थाना – 9031826870

गगांब्रिज थाना – 9031826872

बिदुपुर थाना – 9031826874

राघोपुर थाना – 9031826876

महुआ थाना – 9031826880

कटहरा थाना – 9031826882

बरांटी थाना – 9031826886

महिसौर थाना – 9031826889

पातेपुर थाना- 9031826891

बलिगांव थाना – 9031826893

देसरी थाना – 9031826895

चांदपुरा थाना – 9031826898

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version