हाजीपुर. अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो रेल नियम का पालन जरूर करें और विशेषकर ट्रेन के गेट के पास खड़े होकर मोबाइल का इस्तेमाल न करें. आप सतर्क नहीं हैं, तो आप भी मोबाइल झपटने वाले गिरोह का शिकार हो सकते हैं. हाजीपुर रेलवे स्टेशन के आसपास मोबाइल झपटने की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं. मोबाइल झपटने वाले गिरोह के सदस्य चलती ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों का मोबाइल या फिर उनका कीमती सामान छीन कर फरार हो जाते हैं. हाजीपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर इन दिनों मोबाइल झपटने वाले गिरोह काफी सक्रिय दिख रहे हैं. ये लोग स्टेशन से ट्रेन खुलने के इंजतार में रहते हैं. जैसे ही हाजीपुर स्टेशन से ट्रेन खुलती है. स्टेशन से कुछ दूरी पर खड़े बदमाश ट्रेन गेट पर मोबाइल से बात कर रहे रेल यात्री या फिर खिड़की के समीप मोबाइल से बात कर रहे रेल यात्रियों का मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं. मोबाइल छिनने के दौरान कुछ रेल यात्री तो ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी भी हो जाते हैं, तो कुछ ट्रेन से उतरकर मोबाइल छिनने की शिकायत नहीं कर पाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें