hajipur news. महुआ में करेंट लगने से तीन बच्चों की मां की मौत
महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद गांव में गुरुवार की सुबह बकरी चराने जा रही महिला के हाथ पर विद्युत प्रवाहित एलटी तार गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी, मृतका की पहचान चहमजाहिद गांव के पूर्वी यादव टोला निवासी संतोष राय की 33 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी के रूप में की गयी
By RATNESH KUMAR SHARMA | June 26, 2025 6:11 PM
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद गांव में गुरुवार की सुबह बकरी चराने जा रही महिला के हाथ पर विद्युत प्रवाहित एलटी तार गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान चहमजाहिद गांव के पूर्वी यादव टोला निवासी संतोष राय की 33 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
ट्रांसफॉर्मर के पास बंधी थी बकरी
जानकारी के अनुसार मृतका के घर के सामने ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. उसी के समीप बकरी बंधा हुआ था. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे महिला बकरी खोलकर चराने जा रही थी. उसी दौरान विद्युत प्रवाहित एलटी तार टूट कर महिला के हाथ पर गिर गया. महिला बुरी तरह से झुलस गयी. आनन फानन में परिजन झुलसी महिला को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतिका तीन बच्चे की मां थी. तीनों बच्चे सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी व ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने सब इंस्पेक्टर पूनम कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सिंकू कुमार को घटनास्थल पर भेजकर जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वही कनीय विद्युत अभियंता सुशांत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. महिला के असामयिक निधन पर विधायक डॉ मुकेश रौशन, राकेश राय, पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर आदि ने संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .