महुआ में अज्ञात वाहन की ठोकर से मां की मौत, बेटा घायल

महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर में बाइक सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार मां की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | June 22, 2025 10:45 PM
feature

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर में बाइक सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार मां की मौत हो गयी, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी नागेंद्र पासवान की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब दो बजे राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी नागेंद्र पासवान की पत्नी गीता देवी अपने पुत्र राहुल कुमार के साथ बाइक से एक समारोह में शामिल होने के लिए महुआ थाना क्षेत्र के भूतनाथ चौक जा रही थी. उसी दौरान महुआ-चकसिकंदर मुख्य मार्ग पर मिर्जानगर गांव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने स्थानीय मुखिया रिमझिम देवी, मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार उर्फ गनौर, पैक्स अजीत कुमार आदि लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version