हाजीपुर. नगर के जढुआ स्थित ऐतिहासिक कर्बला मैदान में सोमवार की रात आखिरी ताजिया का पहलाम होने के साथ ही मुहर्रम का पर्व संपन्न हो गया. हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए इस्लाम धर्मावलंबियों ने गम और मातम के साथ मुहर्रम का पर्व मनाया. जढुआ के कर्बला मैदान में रविवार से ही ताजियों का पहलाम शुरू हो गया था. सोमवार की सुबह से नगर क्षेत्र के अखाड़ों से ताजिया जुलूस निकलना शुरू हुआ. देर शाम तक ताजिये का पहलाम होता रहा. रविवार को नगर के जढुआ स्थित मंगली अखाड़े के ताजिये का पहलाम होने के साथ शुरू हुआ सिलसिला सोमवार की शाम मीनापुर स्थित बुढ़वा अखाड़ा के ताजिया पहलाम के साथ खत्म हुआ. इसी के साथ कर्बला मैदान में आयोजित दो दिवसीय मुहर्रम मेले का समापन हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें