Hajipur News : समर कैंप में बच्चों को मिला बहुआयामी अनुभव

शिक्षा विभाग के निर्देश पर राजापाकर प्रखंड अंतर्गत पीएमश्री गोरखनाथ सूर्यदेव उच्च विद्यालय बैकुंठपुर परिसर में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 10:37 PM
feature

राजापाकर. शिक्षा विभाग के निर्देश पर राजापाकर प्रखंड अंतर्गत पीएमश्री गोरखनाथ सूर्यदेव उच्च विद्यालय बैकुंठपुर परिसर में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ. समापन कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल देव महतो के मार्गदर्शन में की गयी, जबकि कैंप का संचालन नोडल शिक्षक विकास कुमार एवं राजीव रंजन कुमार ने किया. इस कैंप में छात्र-छात्राओं को शिक्षण, रचनात्मकता और सर्वांगीण विकास से जुड़ी गतिविधियों में शामिल किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को अभिवादन, शब्दावली निर्माण, संख्याएं, हस्ताक्षर, संवाद अभ्यास, संगीत, नृत्य, चित्रकला, पारंपरिक पकवानों की जानकारी, मसालों, सब्जियों, फलों और संस्कृति की समझ विकसित करने पर बल दिया गया. इसके अतिरिक्त सशस्त्र बलों, स्वतंत्रता सेनानियों, स्थानीय नायकों, नदियों, पहाड़ों और ऐतिहासिक स्थलों के इतिहास-भूगोल से बच्चों को अवगत कराया गया. कैंप में बहुभाषावाद को बढ़ावा देते हुए एक से अधिक भाषा सिखाने का प्रयास भी किया गया. समर कैंप बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और उत्साहजनक अनुभव रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version