हाजीपुर. इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने गहन मतदाता पुनरीक्षण को गरीबों की वोटबंदी करार देते हुए इसके खिलाफ मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किया. भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने सदर प्रखंड के रंदाहा में मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ सभा को संबोधित किया. राजद के जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी ने महुआ प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर जन अभियान को आगे बढ़ाने की रणनीति बनायी. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवाओं और गरीब दलितों को मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहती है. भारत सरकार के श्रम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दो करोड़ 90 लाख पंजीकृत प्रवासी मजदूर हैं, जिनकी आयु 40 वर्ष से नीचे है. 20 से 25 दिनों के अंदर सरकारी कार्यालय से दस्तावेज बनाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाना इनके लिए संभव नहीं है. इन पंजीकृत मजदूरों के अलावा करीब एक करोड़ और भी प्रवासी हैं. बिहार के युवा शिक्षा और रोजगार के लिए लगातार सड़क पर आवाज उठा रहे हैं. इनका झुकाव इंडिया गठबंधन की ओर है. इसलिए भाजपा मतदाता सूची से इनका नाम हटवाना चाहती है.
संबंधित खबर
और खबरें