hajipur news. प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता विकसित करने की जरूरत : प्राचार्य

आरएन कालेज में बीट प्लास्टिक पााल्यूशन मुहिम के तहत कार्यक्रम आयोजित, संभाषण प्रतियोगिता में यश कुमार आये प्रथम

By Abhishek shaswat | June 5, 2025 6:01 PM
an image

हाजीपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को राजनारायण काॅलेज में बीट प्लास्टिक पाॅल्यूशन मुहिम के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभावों, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, रियूज, रिसाइकल और पुनर्विचार करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसके साथ पौधारोपण कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. ”प्लास्टिक-प्रदूषण को हराएं” विषय पर संभाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाॅ सुमन सिन्हा, डाॅ सुनील कुमार सिंह, डाॅ रुपाश्री जमुआर, श्याम किशोर प्रसाद औरगुंजन कुमार ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया. गौरव कुमार, राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, डा. पाठक आदि संकाय सदस्यों ने भी कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.

प्लास्टिक शहर की नालियों को कर रहा जाम

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो बीएन झा ने अपने संबोधन में कहा कि हालांकि विकास के लिए प्लास्टिक आवश्यक है, लेकिन यह सभी जीवों के लिए एक जहरीली सामग्री है. प्लास्टिक शहर की नालियों को अवरुद्ध कर रहा है और नदियों और तालाबों को प्रदूषित कर रहा है. भारतीय पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए डा. झा ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए.

संभाषण प्रतियोगिता में यश कुमार प्रथम, मुरारी कुमार पांडेय व प्रेरणा वर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय तथा नीतीश कुमार तृतीय घोषित किये गये. चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि को प्रथम, तन्वी को द्वितीय तथा नम्रता व अनुष्का राज को संयुक्त रूप से तृतीय घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version