hajipur news. भाजपा के नवमनोनीत पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
बिदुपुर पश्चिमी मंडल में नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया
By KAIF AHMED | July 24, 2025 6:26 PM
बिदुपुर
. बिदुपुर पश्चिमी मंडल में नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दायित्व मिलने पर उनका अंगवस्त्र व गीता भेंट कर स्वागत किया. समर्पित कार्यकर्ताओं को दायित्व देने के लिए मंडल अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनोनयन से राघोपुर विधानसभा सहित पूरे जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी. अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में नवमनोनीत सदस्यों का स्वागत किया गया. भाजपा किसान मोर्चा दक्षिणी जिलाध्यक्ष भारतेंदु ऋतुराज सिंह, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नवीन कुमार राम एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा शत्रुघ्न साह गोंड को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में उमेश कुमार सिंह, संगम कुमार साह, नलिन भारद्वाज, रंजीत प्रसाद यादव, कौशल किशोर सिंह, शंभू कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, सुबोध कुमार साह, मोहन कुमार, विद्याभूषण सिंह, दिनेश दास, धर्मेंद्र कुमार अम्वष्ट, सुनील कुमार ठाकुर, अखिलेश कुमार, अमरजीत राम, रूपेश कुमार यादव, कुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .