hajipur news. 800 मीटर की दौड़ में निशांत व अनिशा को प्रथम स्थान

दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का राजापाकर का विधायक ने किया उद्घाटन

By SHEKHAR SHUKLA | July 10, 2025 6:41 PM
an image

राजापाकर. प्रखंडस्तरीय बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को भलुई कॉलेज, राजापाकर के परिसर में किया गया. दीप जलाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिमा कुमारी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, बीडीओ आनंद प्रकाश, समाजसेवी बीके आदि ने इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में सीआरसी स्तर पर सभी खेलों में चुने गये खिलाड़ियों ने भाग लिया.

खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से पा सकते अच्छा मुकाम

इस मौके पर विधायक प्रतिमा कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करने से बच्चे अच्छे मुकाम पा सकते हैं. आप सभी मन लगाकर खेलें एवं जिला, राज्य ,देश का नाम रोशन करें. गुरुवार को एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रभात कुमार चौधरी, संजय कुमार, विजय मंडल, संजय वर्मा ,राजेश कुमार, पप्पू कुमार उर्फ इफ्तिखार, राज नारायण महतो ,ज्ञान प्रकाश शास्त्री, बिंदेश्वर सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमारी, मंजू कुमारी, रानी कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version