हाजीपुर. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नयागांव पूर्वी पंचायत में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर दायर जन शिकायत अब भी ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. शिकायत के बाद दोषियों पर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. शिकायतकर्ता राजीव कुमार ने गुरुवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) कार्यालय में आवेदन देकर मामले की याद दिलायी और कार्रवाई की मांग की है. मामले की शुरुआत तब हुई जब नयागांव पूर्वी पंचायत में जिम सामग्री की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जन शिकायत पोर्टल पर परिवाद दर्ज कराया गया. जांच के दौरान मुखिया और पंचायत सचिव को दोषी पाया गया. आरोप था कि दोनों ने विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया था. जनवरी 2025 में लोक शिकायत निवारण के अपर समाहर्ता ने पंचायत सचिव से राशि की वसूली वेतन से करने और दोनों पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अनुपालन में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बीडीओ को मुखिया एवं सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया था, लेकिन निर्देश के कई महीने बीतने के बाद भी बीडीओ द्वारा न तो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और न ही कोई विभागीय कार्रवाई की गयी है. शिकायतकर्ता राजीव ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही के कारण भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों को संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें