hajipur news. मुहर्रम पर बिना लाइसेंस नहीं निकलेंगे जुलूस

मुहर्रम को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई

By Shashi Kant Kumar | June 25, 2025 10:47 PM
an image

हाजीपुर. मुहर्रम को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न पदाधिकारी तथा अलग-अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग उपस्थित रहें. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने की. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आगामी त्योहार को शांति, सद्भाव के साथ मनाने की अपील की. एसडीओ ने सभी सीओ तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस कोई भी जुलूस नहीं निकाले. इस पर सख्ती से निगरानी रखें. वहीं, लाइसेंस में वर्णित जुलूस मार्ग का सत्यापन कर लेंगे एवं लाइसेंस में वर्णित जुलूस मार्ग एवं समय का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करेंगे.एसडीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 का प्रस्ताव सभी थानाध्यक्ष ससमय दें ताकि असामाजिक तत्वों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे बाध्य किया जाएं किया कि वह किसी भी तरह का गैर कानूनी कार्य एवं शांति भंग करने जैसे कार्य न कर सके. एसडीओ ने कहा कि अक्सर यह देखा गया हैं कि अफवाह फैला कर शांति व्यवस्था भंग कर दिया जाता है. मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से गलत सूचना वायरल कर दी जाती है, जिससे समाज में शांति भंग हो जाती है। इससे प्रशासन को विधि व्यवस्था संभालने में काफी कठिनाई होती है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपना आवास मुख्यालय में रखेगें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध हो सके. एसडीओ ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि पहलाम के समय आपसी विवाद हो जाता है, इसलिए क्रम से ताजिया का पहलाम अखाड़ा के प्रबंधक के साथ समन्वय कायम कर करना सुनिश्चित करेंगे. एक लाइसेंस धारी के साथ छोटे-छोटे ताजिया बिना लाइसेंस के सम्मिलित हो जाते हैं. जिससे विधि व्यवस्था संभालने में बड़ी कठिनाई होती है. इसलिए सभी ताजिया निकालने वाले से लाइसेंस बनाने हेतु निर्देश शांति समिति की बैठक में ही दें. जो ताजिया निकालना चाहते हैं, वे निश्चित रूप से लाइसेंस प्राप्त करे लें. वहीं, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हाजीपुर से अनुरोध किया गया कि झुके हुए विद्युत के तार को ठीक करा लेंगे. बैठक में हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड व अंचल स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version