महाविद्यालय के आठ शाखाओं के लिए नामांकन प्रारंभ, 5 जुलाई से 7 जुलाई तक होगा नामांकन

पढ़ाई-लिखाई, अनुशासन, प्लेसमेंट एवं अन्य बहुत सारे मामलों में बिहार में सर्वोच्च होने के वजह से अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली को अधिकतर छात्र-छात्राओं के द्वारा पहली पसंद के रूप में चयनित किया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | July 7, 2025 11:37 PM
feature

बिदुपुर. स्थानीय चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीइसीइ) के निर्देश के अनुसार यूजीइए जेइइ 2025 के मेरिट के आधार पर इंजीनियरिंग के आठ ब्रांचो में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि बिहार में सर्वाधिक आठ ब्रांच जैसे सिविल, इलेक्ट्रिकल, कम्युनिकेशन, मैकेनिक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, कंप्यूटर साइंस, एडवांस्ड कम्युनिकेशन तथा फूड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग की पढ़ाई महाविद्यालय में होती है. पढ़ाई-लिखाई, अनुशासन, प्लेसमेंट एवं अन्य बहुत सारे मामलों में बिहार में सर्वोच्च होने के वजह से अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली को अधिकतर छात्र-छात्राओं के द्वारा पहली पसंद के रूप में चयनित किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों के भारी संख्या को देखते हुए महाविद्यालय के द्वारा नामांकन समिति का गठन किया गया है. महाविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो नेहा कुमारी एवं अमन कुमार को नामांकन पदाधिकारी एवं बीसीइसीइ का समन्वयक बनाया गया है. महाविद्यालय के प्रो अजीत, डॉ रवि रंजन, प्रो. अनिल, प्रो. निशांत, प्रो. सुमित लाल तथा कर्मचारी पंकज सुमन, अमित, अशोक, राजीव, आनंद, शुभम, रमा, राहुल, बैद्यनाथ के साथ ही सुरक्षा कर्मियों के सुपरवाइजर बीके सिंह को सफल नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कार्यालय आदेश पारित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version