हाजीपुर. श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय परिसर में आगामी 25 जून को नि:शक्तजनाें के लिए नियोजन सहायता कार्यक्रम एवं एक दिवसीय जॉब कैंप सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें निजी क्षेत्र की एक कंपनियां जॉब देने के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी. 18 से 30 वर्ष के दसवीं पास नि:शक्त बेरोजगारों का चयन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि 50 पदों पर चयन के लिए कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग ले रही है. कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. चयनित बेरोजगारों को राज्य के अंदर ही रोजगार दिया जायेगा. कैंप में 18 से 30 वर्ष के मैट्रिक पास नि:शक्त अभ्यर्थी आवेदन कर साक्षात्कार दे सकते है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय 25 जून को सुबह 11 बजे से आयोजन स्थल पहुंचकर अपनी योग्यता के अनुसार बायोडेटा जमा करेंगे. कंपनी के प्रतिनिधि अभ्यर्थी का साक्षात्कार करने के बाद चयन करेगे. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को जिला निबंधन कार्यालय से प्राप्त निबंधन प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होना होगा. बताया गया कि वैसे अभ्यर्थी जिनका नियोजनालय में निबंधन नही है, वे नियोजनालय में आकर अथवा ऑनलाइन माध्यम से अपना निबंधन करा सकते है.
संबंधित खबर
और खबरें