hajipur news. समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना वित्तीय समावेशन का मुख्य उद्देश्य : क्षेत्रीय निदेशक
वित्तीय समावेशी योजनाओं का कवरेज शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए जंदाहा में शिविर का आयोजन
By Abhishek shaswat | August 2, 2025 5:23 PM
हाजीपुर. भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन योजनाओं की शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जंदाहा की डीह बुचौली ग्राम पंचायत में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व रेणु सिन्हा, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) ने किया. भारतीय रिजर्व बैंक, पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार, अरविंद एवं महाप्रबंधक प्रभात कुमार ने शिविर स्थल का औचक निरीक्षण किया और अभियान की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों, बैंकिंग संवाददाताओं (बीसी) तथा लाभार्थियों से संवाद कर वित्तीय समावेशन के महत्व पर प्रकाश डाला.
112 खातों की हुई री-केवाइसी
पात्र व्यक्ति को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना अभियान का उद्देश्य
लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने कहा कि वित्तीय समावेशन अभियान का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है. इन्होंने बताया कि बैंकिंग संवाददाताओं (बीसी) के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जा रही है. यह प्रयास केवल खातों को सक्रिय करने तक सीमित नहीं है, बल्कि लाभार्थियों को बचत की आदत विकसित करने, ऋण सुविधाओं का लाभ उठाने और डिजिटल लेन-देन में दक्ष बनाने पर भी केंद्रित है. इन्होंने सभी बैंक अधिकारियों और बीसी प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्रामीणों से नियमित रूप से मिले, उनकी समस्याएं सुनें और समय पर समाधान सुनिश्चित करें ताकि कोई भी व्यक्ति बैंकिंग सेवाओं से वंचित न रह जाए.भारतीय रिजर्व बैंक पटना के महाप्रबंधक प्रभात कुमार ने बीसी प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया कि वे गांवों में नियमित रूप से उपस्थित रहें और लाभार्थियों को डिजिटल बैंकिंग का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. इन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का सही और सुरक्षित उपयोग न केवल ग्रामीणों के समय और धन की बचत करता है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .