हाजीपुर. कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर के 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गयी थी. कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा में कुल 5420 अभ्यर्थियों में से मात्र 1178 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. परीक्षा के दौरान डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते रहे. आयोजित परीक्षा में मात्र 21.73 प्रतिशत अभ्यर्थी की ही उपस्थिति रही. इस संबंध में डीएम ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी 13 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं चार उड़न दस्ता टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बताया गया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारी कर ली थी. हाजीपुर में कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त मौहौल में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गया है. परीक्षा में कुल 5420 अभ्यर्थियाें को शामिल होना था. बताया गया कि परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए संयुक्त आदेश जारी की गयी थी. रविवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें