hajipur news. बेटी से मिलने जा रहे वृद्ध की ट्रेन से गिर कर गयी जान

मृतक देवानंद पासवान सहदेई प्रखंड के सलहा गांव के रहने वाले थे, मौत की सूचना मिलते ही उनके घर पर कोहराम मच गया

By SHEKHAR SHUKLA | July 10, 2025 6:19 PM
an image

हाजीपुर. महनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर कर बुधवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी. घायल होने के बाद उन्हें जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गयी. मृतक देवानंद पासवान सहदेई प्रखंड के सलहा गांव के रहने वाले थे. मौत की सूचना मिलते ही उनके घर पर कोहराम मच गया. देवांनद पासवान बुधवार सुबह सुबह अपनी बेटी से मिलने के लिए महनार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए आये थे. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वृद्ध का पैर फिसल गया और वह प्लेटफाॅर्म पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल वृद्ध को लोगों ने महनार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे. वृद्ध की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. परिजन ने उन्हें जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार से पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से चढ़ने के दौरान एक ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मगर जब तक पुलिस पहुंचती घायल के परिजन उसे इलाज के लिए ले कर चले गए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version