हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में गंडक नदी किनारे टहल रहे एक व्यक्ति पर गुरुवार की शाम एक घोड़परास ने हमला कर दिया. घोड़परास ने वृद्ध के पेट में सींग घुसेड़ दिया. हालांकि शोर मचाने की आवाज सुन जब तक लोग जुटते घोड़परास भाग चुका था और उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान अनिल सहनी के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मोहल्ले का रहने वाला था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि अनिल सहनी देर शाम घर से कुछ दूरी पर स्थित नदी किनारे टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक घोड़परास ने उन पर अचानक से हमला कर दिया. घोड़परास ने अपनी नुकीली सींग उनके पेट में घुसेड़ कर लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. व्यक्ति की शोर मचाने की आवाज सून जबतक लोग पहुंचते अनिल सहनी की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर मृतक के परिजन के साथ काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें