hajipur news. पांच मोबाइल के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

आरोपित की पहचान कुणाल सिंह, पिता प्रमोद सिंह, ग्राम नयानगर वार्ड चार, थाना-तेघरा, जिला बेगूसराय के रूप में हुई

By Abhishek shaswat | July 17, 2025 9:42 PM
an image

हाजीपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन से चोरी की पांच मोबाइल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक हाजीपुर साकेत कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश कुमार, सउनि चंद्रशेखर कुमार, आरक्षी रवि कुमार पाण्डेय हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02-03 पर गश्त के क्रम में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. आरपीएफ को देख कर वह भागने लगा, जिसे घेर कर पकड़ा गया. भागने का कारण पूछने पर उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पीला रंग के झोला से 05 विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया. जिसके संबंध में पूछने पर आरोपित ने बताया कि ये सभी मोबाइल चलती गाड़ी में यात्रियों के पास से चोरी किया हुआ है. आरोपित की पहचान कुणाल सिंह, पिता प्रमोद सिंह, ग्राम नयानगर वार्ड चार, थाना-तेघरा, जिला बेगूसराय के रूप में हुई. पूछताछ के क्रम में राजकीय रेल थाना हाजीपुर के उप निरीक्षक सुरेश राम साथ स्टाफ मौके पर पहुंचे, जिन्हें घटना के संबंध में अवगत कराया गया एवं आरोपित तथा जब्त मोबाइल को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version