hajipur news. मां भारती की रक्षा के लिए एक भाई कश्मीर, तो दूसरा अरुणाचल की सीमा पर तैनात

महुआ के रुसुलपुर भगवान के किसान परिवार से हैं दोनों भाई, उदय 2015, तो राकेश 2021 में सेना में हुए भर्ती

By Shashi Kant Kumar | May 10, 2025 11:37 PM
an image

महुआ. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात हैं. इस बीच देश की विभिन्न सीमाओं पर हमारे सैनिक सीना ताने खड़े हैं और पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. ऐसे ही एक किसान परिवार के दो बेटे देश की दो विभिन्न सीमाओं पर देश कार्य के लिए तैनात हैं. युद्ध के तनाव के बीच दोनों के परिजन गौरवान्वित हैं. महुआ प्रखंड के रुसुलपुर मोबारक पंचायत के रुसुलपुर भगवान गांव के रहने वाले दोनों सगे भाई देशसेवा के लिए तैनात हैं.स्थानीय रामप्रवेश सिंह तथा गृहिणी राजकुमारी देवी के बेटे उदय कुमार और अजय कुमार भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा कर रहे है. बड़े बेटे उदय कुमार वर्ष 2015 में तो छोटे बेटे 2021 में सेना में भर्ती हुए थे. आज दोनों दो राज्यों में देश सेवा कर रहे है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत- पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति में आपरेशन सिंदूर पर कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तानियों से लोहे ले रहे अजय कुमार ने बताया कि मुझे बचपन से ही आर्मी मैन बनने का शौक था. पहले बड़े भाई उदय कुमार की भर्ती 2015 में हुई, तो वर्दी में देखकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस किया कि मेरे भैया देश सेवा कर रहे है. तब से मैं और ज्यादा मेहनत करने लगा, इसी दौरान 2021 में मुझे भी सफलता मिली और फौज में भर्ती हो गया. भर्ती होने के बाद मुझे राजस्थान के जयपुर में ज्वाइन कराया गया. अब मैं जम्मू कश्मीर के उड़ी में कार्यरत हूं. जहां पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा लेकर भारत माता की सेवा कर गर्व महसूस कर रहा हूं. अजय ने बताया कि कश्मीर का अच्छा माहौल है. मां भारती की सेवा करना सबके नसीब में नहीं है. हम जवानों को हौसला है कि आतंकियों को मार गिराकर दिल्ली के लालकिला से लाहौर और इस्लामाबाद तक भारत माता की जय जयकार लगाते रहेंगे.माता राजकुमारी देवी और पिता रामप्रवेश सिंह ने दोनों बेटे को फौज में भर्ती होकर देश सेवा करने पर गौरवान्वित होकर बताया कि दोनों भाई मां भारती के बेटे है. जब भी भारत पर दुश्मन आंख दिखाते हैं, तो मेरे दोनों लाल करारा ज़बाब देंगे. आज बड़े बेटे उदय कुमार अरुणाचल प्रदेश तो छोटे अजय कुमार जम्मू कश्मीर में तैनात होकर देश सेवा कर रहे है. मुझे अपने बेटों पर गर्वा है कि शेर की तरह दहाड़ मारकर आतंकियों को मंसूबे पर पानी फेर रहे है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दोनों भाई दुश्मनों को छक्के छुड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version