देसरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर पश्चिम बंगाल के युवक की हुई मौत

हाजीपुर-बछवाडा रेलखंड पर देसरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शुक्रवार की शाम को ट्रेन से गिरने पर एक यात्री की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | July 25, 2025 11:05 PM
an image

देसरी. हाजीपुर-बछवाडा रेलखंड पर देसरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शुक्रवार की शाम को ट्रेन से गिरने पर एक यात्री की मौत हो गयी. यहा हादसा ट्रेन नंबर 15716 डाउन गरीबनवाज एक्सप्रेस ट्रेन से हुई. मृतक के परिजन सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा कर आरपीएफ के साथ देसरी स्टेशन पहुंचे. उधर डायल 112 की पुलिस और आरपीएफ ने देसरी स्टेशन से जख्मी यात्री को पीएचसी देसरी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर दिनाजपुर जिले के कोना अमलिया निवासी जलीमुद्दीन के 34 वर्षीय पुत्र दिलबहार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि घटना तब घटी जब मृतक अपनी पत्नी शफेरुण बेगम, पुत्री दिलसना, तबस्सुम के साथ पानीपत से अपने घर उत्तर दिनाजपुर लौट रहा था. इस दौरान वह गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था. जिसे किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरना था. पर रास्ते में हाजीपुर बछवाड़ा रेलखंड पर देसरी रेलवे स्टेशन के समीप वह गेट से ट्रेन के बाहर थूकने के लिए आया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गिर गया. उसके गिरते ही उसका सर फट गया. वहीं ट्रेन आगे बढ़ती चली गयी. जिसके बाद मृतक की पत्नी शफेरुण बेगम ने ट्रेन को सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर रुकवा कर स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. जिस पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान राजू कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह ने परिजन को देसरी रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे. जहां से सभी पीएचसी देसरी आये. जहां अपने पति की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही महिला बेहोश हो गयी. उधर इस घटना की सूचना जीआरपी थाने हाजीपुर को दी गयी है. जीआरपी थाने की पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुट गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version