हाजीपुर. महुआ मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जायेंगी. मंगलवार को महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कॉलेज में अगस्त माह से ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाये रखने को लेकर संबंधित कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. विधायक डॉ मुकेश ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लगभग सभी प्रमुख भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. ओपीडी भवन पूरी तरह बन चुका है. एकेडमिक भवन, नर्सिंग स्टाफ के लिए आवास, छात्रावास, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वायज हॉस्टल सहित अन्य महत्वपूर्ण संरचनाएं भी तैयार हैं. केवल फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि महुआ के लोगों को चिकित्सा के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह मेडिकल कॉलेज इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. निरीक्षण के दौरान राजद नेता प्रदीप यादव, नसीम रब्बानी, श्रीकांत यादव, मो सरफराज एजाज, अमरजीत जायसवाल, मनोज जयसवाल, संजीत कुमार मौजूद थे. सभी ने कार्य प्रगति को लेकर संतोष जताया.
संबंधित खबर
और खबरें