हाजीपुर. श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर-सुल्तानगंज-भागलपुर के रास्ते बढ़नी और देवघर के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी. गाड़ी सं 05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 09 जुलाई से 10 अगस्त तक तक प्रतिदिन बढ़नी से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे शाहपुर पटोरी, 03.10 बजे बरौनी, 03.40 बजे बेगुसराय, 05.15 बजे मुंगेर, 06.40 बजे सुल्तानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 13.00 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 18.45 बजे खुलकर 21.28 बजे सुल्तानगंज, 23.15 बजे मुंगेर, अगले दिन 00.08 बजे बेगुसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.30 बजे शाहपुर पटोरी, 02.30 बजे हाजीपुर, 05.00 बजे छपरा एवं 09.30 बजे गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें