हाजीपुर.
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में विपक्षी पार्टियों की ओर से बुलाये गये बिहार बंद के दौरान जिले में कई जगह प्रदर्शन व एनएच जाम किया गया. सुबह पांच बजे से महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक पर राजद कार्यकर्ता बैठ गए और इस पुल से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया. जिला मुख्यालय में महुआ विधायक डॉ मुकेश कुमार रौशन के साथ जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों ने जम कर प्रदर्शन किया और पुनरीक्षण कार्य को बंद करने का आह्वान किया. इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे सरकार की साजिश बताकर गरीबों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश की साजिश का आरोप लगाया.अहले सुबह एनएच 19 को कर दिया गया बंद
पैदल गांधी सेतु पार करते दिखे यात्री
महात्मा गांधी सेतु पर आवागमन बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पैदल ही पुल पार करते नजर आए, यात्री हाथों में सामान लेकर बच्चों को गोद में उठाकर महिला यात्रियों ने पुल पार किया. लगभग 5.57 किलोमीटर का सफर यात्रियों ने पैदल ही पूरा किया. इस दौरान बस की कौन कहे आटो का भी परिचालन नहीं हो पा रहा था. ट्रकों की लंबी लाइन एनएच पर खड़ी थी.चौक-चौराहों पर थी पुलिस की तैनाती
बंद को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क था. एहतियातन विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा पूरे जिले की रिपोर्ट ले रहे थे. इस दौरान हाजीपुर में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ सुबोध कुमार लगातार भ्रमणशील थे.बंद के दौरान क्रिकेट खेलते नजर आये विधायक
रामाशीष चौक पर महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ महुआ विधायक डा मुकेश रौशन क्रिकेट खेलते नजर आए, यहां पर राजद जिलाध्यक्ष बैधनाथ चंद्रवंशी की अध्यक्षता में चुनाव आयोग के साथ साथ एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कार्यकर्ताओं ने केद्र सरकार और राज्य सरकार का अर्थी जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान महुआ विधायक मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की और कहा कि यह गरीबों के खिलाफ साजिश है. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए इन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों के वोट छीने जा रहे हैं. इस मौके पर महागठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेता देव कुमार चौरसिया, नागेन्द्र राय, चंदन चौधरी, संतोष चौधरी, बबलू राय, प्रदीप यादव, संजय पासवान, सुचित्रा चौधरी, संजीत कुमार, रमाशंकर यादव, श्रीकांत राय, विशाल गौरव, राजेश शर्मा, मोहम्मद सरफराज एजाज, सुबोध कुमार, तौसिफ राजा धर्मेन्द्र कुमार, सफदर एजाज, अमर आलोक, विधुशेखर प्रसाद यादव, रंजीत राय, नीतेश यादव, मंटू कुमार, कृष्ण कुमार दास, विकास कुमार, सुकेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.दोपहर बाद खुली बाजार की दुकानें
राज्यव्यापी चक्का जाम को चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा ने दिया समर्थन
जंदाहा.
राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय और चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम शंकर पासवान के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घंटों आवागमन बाधित रखा. प्रेम शंकर पासवान ने कहा की बिहार की डबल इंजन की सरकार इलेक्शन कमीशन पर दबाव बनाकर बिहार के गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश कर रही है. मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि अगर सड़के शांत हो गयी तो संसद आवारा हो जायेगी. हम उस सड़क को खामोश नहीं होने देंगे. संजय राय ने कहा कि अगर सरकार और चुनाव आयोग ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया तो महागठबंधन और भी उग्र आंदोलन करेगा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रीना रागनी, भूतपूर्व मुखिया संत लाल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, युवा अध्यक्ष सुनील राय, मुकेश चौधरी, दिलीप पासवान, इंदल पासवान, सन्नी पासवान, पप्पू पासवान, उत्तम ठाकुर आदि उपस्थित थे.
वहीं
दूसरी ओर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह महिपुरा पंचायत के मुखिया जय प्रकाश राय के नेतृत्व में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने हरप्रसाद -बहुआर मुख्य मार्ग को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान राजीव रंजन राय, विनय कुमार उर्फ बिंदु राय, देवेंद्र चटिया, मदन राय, राम जीवन सहनी, सुबोध सहनी, रामेश्वर सहनी, जयप्रकाश सहनी, चंद्रिका पासवान, सूर्यकांत महतो, उमेश ठाकुर, संजीत कुमार सहनी उर्फ सुलो आदि उपस्थित थे.बिदुपुर
महनार.
विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने महनार के मदन चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार की गरीब और पिछड़ी जनता को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश के तहत यह मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग सत्ता के तोते की तरह व्यवहार कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. मदन चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर हाजीपुर-महनार-मोहीउद्दीन नगर एनएच पर यातायात को अवरुद्ध किया गया, जिससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राय, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, मोहम्मद सबीर, विकास साह, युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार राय उर्फ लाठी राय, देवेंद्र राय, अरविंद कुमार राय, दिनेश राय, जितेंद्र ठाकुर, कुंदन कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.देसरी में बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर
देसरी.
पटेढी बेलसर.
मतदाता गहन पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया अलायंस द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का प्रखंड क्षेत्र में मिला-जुला असर देखा गया. राजद एवं उसके सहयोगी दलों ने बेलसर बाजार में मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने राजद के वरिष्ठ नेता एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र राय के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप था कि मतदाता पुनरीक्षण में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जिससे लोकतंत्र प्रभावित हो रहा है. कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष रामसागर चौधरी, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण सहनी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमोद सिंह, चमचम सिंह, इंद्रजीत राय, राकेश यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.सराय.
साथ में बंद समर्थकों का फोटो भी
लालगंज.
वैशाली.
वैशाली प्रखंड क्षेत्र में अहले सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर मार्ग को अवरुद्ध कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक चौक के समीप राजद के वरीय नेता राम आशीष राय के नेतृत्व में, राजद प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ राय के नेतृत्व मे बाइक जुलूस निकाल कर कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर संजय पासवान, रामदेव प्रसाद राय, समिति सदस्य मोहम्मद नौसाद, धर्मेंद्र कुमार, ई रहमानी, पप्पू राय, हरेंद्र राय, शिव राय, माजिद आलम, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष पिंकी सहनी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष वरुण कुमार आदि मौजूद थे.राजापाकर.
सहदेई बुजुर्ग.
गोरौल.
चेहराकला.
भगवानपुर.
राघोपुर.
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने राघोपुर के विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार गरीबों को अपने वोट के अधिकार से वंचित करना चाह रही है. सरकार की यह मंशा बिल्कुल ठीक नहीं है. प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने चांदपुरा मोहनपुर एवं बजरंगी चौक पहाड़पुर, युवा राजद कार्यकर्ताओं ने रुस्तमपुर लोहा पुल एवं कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के निकट सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Hajipur News:महुआ में पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक घायल, सड़क जाम, पुलिस टीम पर हमला
Hajipur News:सहदेई के बाढ़ग्रस्त इलाकों की एसडीओ ने लिया जायजा, दिये कई दिशा निर्देश
Hajipur News:डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश
Hajipur News:राघोपुर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गावों का सड़क संपर्क भंग, 32 स्कूलों को किया बंद