hajipur news. कार्य में लापरवाही बरतने पर जेइ का वेतन रोकने का आदेश, अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण

जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी, इसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया

By Shashi Kant Kumar | June 20, 2025 9:53 PM
feature

हाजीपुर. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. डीएम वर्षा सिंह ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सड़कों की मैपिंग करते हुए नोट करें कि कहां पर क्या किया जाना जरूरी है. संबंधित प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर दे दिया जाए. डीएम ने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा पूर्व से चिह्नित 87 ब्लैक स्पाटों के अलावा अन्य ब्लैक स्पाॅट भी चिह्नित करें. इस सूची के अनुसार ब्लैक स्पाट जगहों पर रेडियम साइनेज, स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, रम्बल स्ट्रीप, लेफ्ट राईट वैरीकेडिंग, ग्रीलिंग किया जाना है, उस पर प्रस्ताव दें. प्राप्त प्रस्तावों पर पथ विभाग आगे की कार्रवाई करेंगे. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो काॅज करने का निर्देश दिया. साथ ही पथ विभाग के जूनियर इंजीनियर की कार्य में लापरवाही मानते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया. इन्होंने एडीटीओ को भी फटकार लगाई और प्रत्येक दिन के कार्यों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि इस बैठक में जिन बिन्दुओं पर विमर्श किया जा रहा है, उसे सभी पदाधिकारी गंभीरता से लेंगे और दिये गये टास्क को पूरा करायेंगे. डीएम ने कहा कि ओवर लोडिंग भी दुर्घटना का एक बड़ा कारण है.

वाहनों का वजन कराने का निर्देश

डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे हाट बाजार, स्कूल, मंदिर वाले जगह को दुर्घटना बहुल वाला क्षेत्र में डालकर साइनेज लगाया जाय. सभी चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी और होमगार्ड सक्रिय रहें. ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया कि रेगुलर भ्रमण कर इनकी सक्रियता को देखें. एनएच मार्गो पर ट्रक खड़े रहते हैं.डीटीओ व एमवीआई यह देखें कि यह ट्रक किस मामले में खड़े हैं. ऐसे ट्रकों पर जुर्माना करें. किसी मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े रहने पर एमवीआई व इएसआई की लापारवाही मानी जाएंगी.इस बैठक में डीएम के साथ एडीएम संजय कुमार, डीटीओ धीरेन्द्र कुमार, सिविल सर्जन, महुआ व हाजीपुर एसडीओ, सभी पथों के कार्यपालक अभियंता, एमवीआई विकास कुमार, विशेष पदाधिकारी अमन आनंद सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version