हाजीपुर. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. डीएम वर्षा सिंह ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सड़कों की मैपिंग करते हुए नोट करें कि कहां पर क्या किया जाना जरूरी है. संबंधित प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर दे दिया जाए. डीएम ने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा पूर्व से चिह्नित 87 ब्लैक स्पाटों के अलावा अन्य ब्लैक स्पाॅट भी चिह्नित करें. इस सूची के अनुसार ब्लैक स्पाट जगहों पर रेडियम साइनेज, स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, रम्बल स्ट्रीप, लेफ्ट राईट वैरीकेडिंग, ग्रीलिंग किया जाना है, उस पर प्रस्ताव दें. प्राप्त प्रस्तावों पर पथ विभाग आगे की कार्रवाई करेंगे. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो काॅज करने का निर्देश दिया. साथ ही पथ विभाग के जूनियर इंजीनियर की कार्य में लापरवाही मानते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया. इन्होंने एडीटीओ को भी फटकार लगाई और प्रत्येक दिन के कार्यों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि इस बैठक में जिन बिन्दुओं पर विमर्श किया जा रहा है, उसे सभी पदाधिकारी गंभीरता से लेंगे और दिये गये टास्क को पूरा करायेंगे. डीएम ने कहा कि ओवर लोडिंग भी दुर्घटना का एक बड़ा कारण है.
संबंधित खबर
और खबरें