Hajipur News : 31 हजार आवेदनों में मात्र 24 हजार को कनेक्शन

बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार के दिन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार आयोजित होने वाली सूबे के सभी डीएम के साथ विभागीय बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 22, 2025 6:56 PM
an image

हाजीपुर. बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार के दिन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार आयोजित होने वाली सूबे के सभी डीएम के साथ विभागीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में डीएम सहित चतुर्थ मंगलवार संबंधित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारियों ने समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष से भाग लिया. बैठक में सभी जिलों से विभिन्न केंद्रीय व राज्यस्तरीय योजनाओं की कार्य प्रगति, निष्पादन, लंबित, समस्याओं व कार्य निष्पादन में आ रही अड़चनों आदि संबंधित मामलों की जिलावार समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान वैशाली में आंबेडकर समग्र सेवा के तहत बिजली कनेक्शन संबंधी 21 हजार आवेदनों के विरुद्ध अब तक मात्र 24 हजार कनेक्शन दिये गये हैं. शेष बचे आवेदनों को शीध्र ही कनेक्शन प्रदान करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएमएफ की वार्षिक प्रतिवेदन प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि परिमार्जन जमाबंदी में वैशाली ने अच्छा प्रदर्शन किया है. परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत हेल्मेट, वाहन चेकिंग लिये जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट व आटोमैटिक नंबर स्कैनर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम का संधारण सुनिश्चित करने व वाहनों एवं हेलमेट प्रयोग के सघन जांच का निर्देश सभी जिले के डीएम व एसपी को संयुक्त रूप से दिया गया. खेल विभाग की समीक्षा क्रम में खेल अवसंरचनाओं के जीइओ टैगिंग की शत-प्रतिशत सुनिश्चिता व आठ जुलाई से 13 जुलाई तक जिलास्तरीय मशाल का आयोजन का निर्देश दिया गया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आम जनों के सक्सेस स्टोरी को फेसबुक लाइव व अखबारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही विधि व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उक्त बैठक में एससी-एसटी, खनन, गृह विभाग, भूमि व राजस्व, परिवहन, सामान्य प्रशासन, खेल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद, निबंधन आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा की गयी. वैशाली से अपर समार्हता, उपविकास आयुक्त व सभी संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे,

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version