hajipur news. जलजमाव से निजात के लिए परिवर्तन संघर्ष मोर्चा ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

प्रखंड की विभिन्न जगहों पर बारिश का पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 18, 2025 6:39 PM
an image

देसरी. प्रखंड की विभिन्न जगहों पर बारिश का पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव की समस्या से निजात के लिए परिवर्तन संघर्ष मोर्चा के लोगों ने शुक्रवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. बीडीओ को दिये गये ज्ञापन में बताया कि हल्की बरसात में ही देसरी पंचायत के वार्ड 12 के सहनी टोला में लगभग 300 घर जलजमाव से प्रभावित हो गया है. इस टोला में जल जमाव के कारण लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया है. इसी वार्ड में सड़क निर्माण की ऊंचाई ज्यादा हो जाने के कारण काफी पानी जमा हो गया है. जिसके कारण नाला से पानी का निकासी नहीं हो रहा है. दूसरी ओर उफरौल पंचायत के वार्ड संख्या आठ में वार्ड सदस्य मनोज पासवान के टोला, वार्ड 10 में पिपरी के समीप जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुख्यमंत्री गली-नाली योजना का मुख्य उद्देश्य बरसाती पानी को समुचित निकासी करना है. उक्त योजना के बाद भी प्रखंड के अनेकों मोहल्ला में जल-जमाव होना काफी दुखद बात है. लोगों ने बताया कि जल जमाव की समस्या से निजात के लिए विगत वर्ष प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारी ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज भी स्थिति वैसे ही बनी हुई है. लोगों ने बीडीओ को आवेदन सौंप कर अविलंब जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. लोगाें ने कहा कि समय रहते कार्रवाई नहीं की गयी तो लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version