hajipur news. बारिश में टूटकर बह रहा नवनिर्मित बांध का हिस्सा, लोगों में दहशत
रसलपुर हबीव पंचायत के चांदपुरा से आजमपुर पंचायत के खडगपुर तक जर्जर हो चुके बांध का जल निस्तारण विभाग से करोड़ों रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है
By RATNESH KUMAR SHARMA | August 3, 2025 6:38 PM
देसरी. रसलपुर हबीव पंचायत के चांदपुरा से आजमपुर पंचायत के खडगपुर तक जर्जर हो चुके बांध का जल निस्तारण विभाग से करोड़ों रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. हालांकि, जीर्णोद्धार किये गये बांध का हिस्सा कई जगहों पर बारिश के पानी में बह रहा है. इससे बांध के किनारे रह रहे लोगों के बीच बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल बन गया है.
क्या कहते हैं जिम्मेवार
बाढ़ को लेकर सभी बांध दुरुस्त हैं. संबंधित पदाधिकारी सभी संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ और बारिश के समय रेनकट यह एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसे बालू से भरे बैग रखकर दुरुस्त किया जाता है. विभाग अलर्ट है.
अभ्युदय आनंद, इइ, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, लालगंज B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .