hajipur news. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बांध पर शरण लेने को लोग मजबूर

देसरी प्रखंड की आजमपुर, जहांगीरपुर शाम पंचायत के 400 घर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी से घिर गये हैं

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 20, 2025 6:35 PM
an image

देसरी. देसरी प्रखंड की आजमपुर, जहांगीरपुर शाम पंचायत के 400 घर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी से घिर गये हैं. वे नाव के सहारे आना-जाना कर रहे हैं. खड़गपुर गांव के लोग अपने अपने घरों को खाली कर बांध या फिर अन्य ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे है. लोगों का कहना है कि लगातार पानी बढ़ रहा है. रविवार को भी करीब एक फिट पानी बढ़ने से फसलें डूब गयी हैं. मजबूरन किसान मक्का की फसलों को काटकर चारा के रूप में खिला रहे है. खडगपुर वार्ड संख्या 12 निवासी बाढ़ पीड़ित मुकेश दास, उपेंद्र दास, सुशीला देवी, गणिता देवी, भरत महतो, नरेश महतो, सुरेश महतो, शत्रुध्न महतो के अलावा अन्य लोगों ने बताया कि घरों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण बांध पर आकर शरण लिए हुए है. बाढ़ के पानी से खेतों में लगी फसल, घरों में रखे जलावन डूब जाने से खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकारी स्तर पर एक भी नाव का परिचालन नहीं कराए जाने से खासकर महिलाओं को शौचालय की समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल नाव चलवाने एवं पीएचईडी विभाग से अस्थाई शौचालय निर्माण करवाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version