hajipur news. लिंक रोड में जमा पानी से गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे लोग

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सराय बाजार में शुक्रवार को बारिश होने के बाद सराय बाजार स्थित पश्चिमी लिंक रोड में पानी जमा हो गया

By Abhishek shaswat | August 2, 2025 5:40 PM
an image

सराय. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सराय बाजार में शुक्रवार को बारिश होने के बाद सराय बाजार स्थित पश्चिमी लिंक रोड में पानी जमा हो गया. इससे मरीचा, मझौली, सिसौनी प्रबोधी, पटेढ़ा सहित दर्जनों गांव के लोगों के साथ ही बैंक के कर्मी एवं बैंक में आने जाने वाले लोग एवं स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाइक सवार, साइकिल सवार, ऑटो चालक सहित अन्य लोग पानी में गिर कर घायल हो जा रहे हैं. सब से अधिक पानी मुख्य मार्ग के पश्चिम लेन में बने लिंक रोड में जमा है. इसी सड़क से होकर लोग पीएनबी बैंक शाखा तथा बाजार में आवश्यक सामानों की खरीदारी करने पहुंचते हैं. पानी जमा होने और गड्डे की गहराई का अंदाज नहीं मिलने के कारण कई बार बाइक सवार और साइकिल सवार घायल हो जा रहे हैं. घायलों को स्थानीय लोग प्राथमिक उपचार कराते हैं. लिंक रोड पर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने डीएम, भगवानपुर अंचलाधिकारी, सराय पुलिस, एनएचआई के अधिकारियों को कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया. पानी जमा होने पर एनएचएआई द्वारा पंपिंग सेट लगा कर निकासी की जाती है. लेकिन बारिश होने पर दुबारा सड़क पर पानी लग जाता हैं. अस्थाई व्यवस्था से नाराज लोगों ने विधायक संजय सिंह को भी इसकी जानकारी दी है. बावजूद अभी तक पंपिंग सेट से ही पानी निकासी की जा रही हैं. ऐसे में पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं होने पर लोग आक्रोशित हैं. स्थानीय नरेश सिंह कुशवाहा, शंकर सिंह, बैजू कुमार सिंह, डॉ एस कुमार, डॉ नशीम, देवा राय, कारू राय, पंकज राय, सुबोध राय आदि लोगों ने बताया कि पानी जमा होने के कारण प्रति दिन राहगीर गिर कर घायल हो रहे हैं. एनएचएआई द्वारा पानी जमा होने पर पंपिंग सेट लगा पानी निकासी कभी कभी किया जाता हैं. स्थानीय लोगों में सासंद, स्थानीय विधायक व एनएचएआई के प्रति आक्रोश है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version