hajipur news. दलित बस्ती में सड़क के लिए लोगों ने दान की जमीन

डेढ़ किमी लंबी और 10 फीट चौड़ी सड़क के लिए बुधवार को शुरू हुआ निर्माण कार्य, पगडंडी के सहारे लोगों का होता था आवागमन

By Abhishek shaswat | June 11, 2025 5:41 PM
an image

लालगंज. नगर परिषद लालगंज के वार्ड एक करअंतर्गत बेदौली मोहल्ले के दलित बस्ती की सड़क के लिए ग्रामीणों द्वारा दान की गयी भूमि पर नगर परिषद ने सड़क निर्माण शुरू किया. सडृक की लंबाई डेढ़ किलोमीटर व चौड़ाई 10 फीट है. बस्ती में 200 से ज्यादा दलित-महादलित परिवार हैं. यहां आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. काफी दिनों से सड़क की मांग कर रहे थे. इसके बाद जमीन मालिकों से सहमति ली गई. इसके उपरांत बुधवार को स्थानीय डाॅ नटवरलाल की अध्यक्षता एवं नगर सभापति कंचन कुमार साह की उपस्थिति में बुलाई गयी बैठक में पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार, विनोद पासवान, राजेंद्र पासवान, ऐपवा प्रखंड सचिव किरण देवी आदि शामिल हुए. इस दौरान इस दौरान भूमि का पेपर वर्क किया गया. लोगों की सहमति मिलते ही नगर सभापति ने उक्त सड़क निर्माण हेतु मिट्टी का कार्य शुरू करवा दिया. जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. इस संबंध में नगर परिषद सभापति ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां भी सड़क की समस्या है, अगर ग्रामीण सहयोग देने के लिए तैयार हों, तो मैं सड़क के निर्माण के लिए हमेशा सहयोग करने को तत्पर रहूंगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version