hajipur news. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से पानी के लिए परेशान रहे लोग

दिन में करीब दो बजे के आस-पास डाल हटाकर तार को दुरुस्त करने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 4, 2025 6:55 PM
an image

राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र में हाई वोल्टेज तार पर पेड़ का डाल टूट कर गिरने के कारण रविवार की रात करीब दो बजे से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी, जिसके कारण सोमवार को लोग पानी के लिए परेशान रहे. दिन में करीब दो बजे के आस-पास डाल हटाकर तार को दुरुस्त करने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि रात्रि करीब दो बजे शुभई चौक पर इमली का डाल टूट कर 33 हजार वोल्ट तार पर गिर जाने के कारण विद्युत सेवा बाधित हो गया. जिससे रात भर लोग बिजली की अभाव में बेचैन रहे. क्षेत्र अंधेरा में डूबा रहा. लंबे समय तक बिजली की आपूर्ति नहीं होने से घरों में लगा इनवर्टर ने भी जवाब दे दिया. बिजली की इस समस्या से लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोगों ने विभाग से नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति करने की मांग की है. ग्रामीण हरिशंकर सिंह, संजय सिंह, अशोक सिंह, कुंदन कुमार, उदय सिंह, जितेंद्र कुमार ,विकास सिंह, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, गिरधारी सिंह, नवीन गिरी आदि लोगों ने 12 घंटा बिजली गुल होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत कर्मियों के लापरवाही के कारण उपभोक्ता 12 घंटे बिजली के अभाव में परेशान रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version