Hajipur News : लालगंज में लूट के डेढ़ घंटे के अंदर पिकअप किया बरामद

लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात लूटी गयी प्लाई पुट्टी लदी पिकअप वैन को पुलिस ने महज डेढ़ घंटे के भीतर बरामद कर लिया. वाहन को वैशाली थाना क्षेत्र के बरहटिया चौड़ इलाके से लावारिस हालत में बरामद किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 8, 2025 11:08 PM
an image

लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात लूटी गयी प्लाई पुट्टी लदी पिकअप वैन को पुलिस ने महज डेढ़ घंटे के भीतर बरामद कर लिया. वाहन को वैशाली थाना क्षेत्र के बरहटिया चौड़ इलाके से लावारिस हालत में बरामद किया गया. हालांकि अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. यह जानकारी मंगलवार की शाम लालगंज एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि लालगंज-फकुली मार्ग पर एबीएस कॉलेज के पास हुई लूट की सूचना डायल-112 की टीम ने सोमवार की रात लालगंज थाना की पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस शैलजा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार और सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे. वहां पिकअप वैन के चालक पटना जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र के निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बोलेरो पिकअप से सबलपुर, पटना से प्लाई पुट्टी के 100 बोरे लेकर सीतामढ़ी जा रहा था. इसी दौरान रात करीब 10:30 बजे एबीएस कॉलेज के पास बुलेट सवार तीन अपराधियों ने उसे रोक लिया. अपराधियों ने गाड़ी में शराब होने का आरोप लगाते हुए कागजात दिखाने को कहा और फिर उसके साथ मारपीट कर चाबी छीन ली और वाहन लेकर उत्तर दिशा में फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना पुलिस ने इवीआर टीम और रात्रि गश्ती पर तैनात पदाधिकारी विपिन कुमार के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में लगे जीपीएस के जरिए लोकेशन ट्रैक कर वैशाली थानांतर्गत बरहटिया चौड़ से वाहन को लोड समान सहित बरामद कर लिया. घटना के बाद चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version