hajipur news. रविवार की देर शाम पीपा पुल के दो ड्रम बहे, सोमवार की शाम ओवरलोड पिकअप वैन नदी में गिरा

घटना से पीपापुल पर आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई, बाद में बहे ड्रमों को जोड़ा गया

By Shashi Kant Kumar | April 28, 2025 11:16 PM
an image

बिदुपुर. बिदुपुर चकौसन जिमदारी घाट पर बने पीपापुल पर पिछले लगभग 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग घटनाएं हुई हैं, जिससे पीपापुल की सुरक्षा और उस पर से गुजरने वाले वाहनों के प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. पहली घटना रविवार की देर शाम हुई. तेज आंधी और पानी के तेज बहाव के कारण पीपापुल के दो ड्रम अचानक बह गए. इस घटना से पीपापुल पर आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. बाद में, युद्धस्तर पर काम कर बहे हुए ड्रमों को वापस जोड़कर देर रात पीपापुल को छोटे वाहनों के लिए पुनः चालू किया जा सका. वहीं, सोमवार की शाम भूसे और गेहूं से लदी एक ओवरलोड पिकअप वैन पुल से गुजरते समय अनियंत्रित हो गयी और पीपापुल की रेलिंग तोड़ती हुई सीधे नारायणी नदी में जा गिरी. इस पिकअप पर चालक के साथ आठ वर्ष का एक बालक भी बैठा था. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. स्थानीय लोगों की मुस्तैदी के कारण चालक और उस आठ वर्षीय बालक को नदी में डूबने से पहले ही सकुशल बचा लिया गया. इस घटना के बाद पीपापुल पर से गुजरने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी, जिसमें ज्यादातर भूसे और गेहूं से लदी पिकअप ही थीं. सोमवार को हुई इस दुर्घटना का मुख्य कारण प्रशासनिक उदासीनता को बताया जा रहा है. आरोप है कि गेहूं कटाई के बाद दियारे क्षेत्र से बिदुपुर क्षेत्र के भूसे और गेहूं के कारोबारियों द्वारा ट्रैक्टर और पिकअप के जरिये क्षमता से अधिक लोडिंग की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version