Hajipur News : वर्ष 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने का लिया संकल्प

लालगंज प्रखंड की मानपुर मोटालूक घटारोडीह पंचायत के मथुरापुर कुशदे महादलित टोला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प सभा सह जागरूकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 17, 2025 8:30 PM
an image

लालगंज. लालगंज प्रखंड की मानपुर मोटालूक घटारोडीह पंचायत के मथुरापुर कुशदे महादलित टोला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प सभा सह जागरूकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया. इसकी अध्यक्षता विकास मित्र नागेंद्र मांझी और संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम के निदेशक एवं संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने बताया कि वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2030 तक बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. एक आंकड़े के अनुसार, देश में हर मिनट तीन बाल विवाह होते हैं, जो चिंताजनक है. संतोष कुमार ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं बाल विवाह की सूचना मिले तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या 112 पर संपर्क करें. कार्यक्रम में धर्मशीला देवी, बबीता कुमारी, सुशीला देवी, सीमा देवी, दुर्गा देवी, काजल कुमारी समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version