हाजीपुर. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के गंगाब्रिज थाना के समीप से तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को शुक्रवार की सुबह गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू संगठन के लोगों को सूचना मिली थी कि गायों से भरी एक ट्रक तस्करी के लिए पटना ले जाया जा रहा है. जिसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों ट्रक का पीछा कर गंगाब्रिज थाना के समीप से ट्रक को पकड़ कर घटना की जानकारी गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर आयी. पकड़े गये ट्रक चालक से पूछे जाने पर बताया गया कि गाय को खरीद कर बूचड़खाना ले जाया जा रहा था. इधर तस्करी के लिए ले जा रहे गायों से भरी ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग जुट गए. मौके पर जुटे कुछ लोग ट्रक पर लदी गाय को अपने साथ ले जाने का भी प्रयास किया, मगर पुलिस ने सभी गायों को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की छानबीन के बाद बरामद सभी गायों को मोतिहारी के एक गोशाला में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें