पटेढी बेलसर. मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. ताजिया जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. प्रशासन ने पूर्व की भांति इस बार भी ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है. केवल उन्हीं अखाड़ों को लाइसेंस दिया जा रहा है, जिन्होंने पूर्व वर्षों में जुलूस निकालते रहे है. प्रशासन ने यह कदम अनावश्यक विवादों से बचने और पारंपरिक अखाड़ों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाया है. मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. डीजे बजाने पर संबंधित व्यक्ति और अखाड़ों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी, साथ ही उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें