हाजीपुर. हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के दिग्घी रेलवे ट्रैक के समीप शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा पाया गया. रेलवे ट्रैक के समीप शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. रेलवे ट्रैक के समीप शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची जीआरपी मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक के पास से मिले आई कार्ड से उसकी पहचान करताहां थाना क्षेत्र के घटारो चतर्भुज गांव निवासी स्व शिवनाथ महतो का 38 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश लालगंज थाना क्षेत्र स्थित डाकघर कार्यालय में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था. दो दिन पहले वह किशनगंज स्थित अपने ससुराल गया थे. गुरुवार की शाम वह अपने ससुराल से घर के लिए निकले थे. सुबह सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी रेलवे ट्रेक के समीप उनका शव मिलने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची जीआरपी की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की सूचना मृतक के घर पर दी. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में राकेश का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटी को छोड़ कर गये हैं. इनके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं हेै. इस संबंध में आशंका व्यक्त की जा रही है राकेश ट्रेन से हाजीपुर उतरने के स्थान पर ट्रेन के धीमे होने पर दिग्घी में ही उतरने का प्रयास किया होगा. दिग्घी में ट्रेन से उतर कर रामाशीष चौक पहुंच कर यहां से ऑटो पकड़कर लालगंज जाने की सोचा होगा. लेकिन ट्रेन से उतरने के दौरान ही वो ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें