hajipur news. प्रजापति समाज के जिला समागम में समाजसेविका को दी गयी श्रद्धांजलि

चकमहमद गांव में प्रजापति समाज के जिला समागम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सभी प्रखंडों से समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ व युवा इकाई के सदस्यों ने समाजसेविका कैलशिया देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 6, 2025 5:41 PM
an image

देसरी. चकमहमद गांव में प्रजापति समाज के जिला समागम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी प्रखंडों से समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ व युवा इकाई के सदस्यों ने समाजसेविका कैलशिया देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता, संगठनात्मक एकता और पारस्परिक सहयोग का संदेश दिया गया. सभा में समाज के वरिष्ठजनों के साथ युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि प्रजापति समाज आज भी अपनी परंपराओं और मूल्यों के प्रति समर्पित है. कार्यक्रम में डॉ अवधेश कुमार, बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष नारद पंडित, पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश पंडित, जिला अध्यक्ष श्री अशोक पंडित, जिला सचिव दिनेश पंडित, जिला संगठन सचिव विश्वनाथ पंडित, कांग्रेस युवा नेता रंजीत पंडित, राजद नेता सुजीत पंडित, भाजपा नेत्री शीला प्रजापति, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ टीएन पंडित, डॉ अनूप कुमार, डॉ केडी सुरेंद्र पंडित, गुड्डू पंडित, संत योगेन्द्र शरण नाथ, जिप सदस्य मोहित पासवान, विनोद राय, हरेंद्र राय आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version