वैशाली. वैशाली प्रखंड में शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार श्रद्धापूर्वक मनाया गया. वैशाली, मझौली, मदरना, दाउदनगर, कमतौलीया और बरहटिया जैसे मुस्लिम बाहुल्य गांवों में ईदगाह में सुबह नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. हिंदू समुदाय के लोग भी अपने मुस्लिम मित्रों को उनके घर पहुंचकर बधाई दी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. लगातार पूरे क्षेत्र में थानाध्यक्ष रविंद्र पॉल सहित सभी पुलिस पदाधिकारी भ्रमण कर सभी ईदगाह का जायजा लेते रहे. सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कुर्बानी की रस्म लोगों ने अपने-अपने घरों में अदा की. इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया. नमाज के दौरान मुल्क में अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें