Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, फल-सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग परेशान, जानें लेटेस्ट रेट

Price Hike: सब्जी की आसमान छूती कीमत ने मध्यम एवं निम्न वर्गीय लोगों की चिंता बढ़ा दी. जहां आम लोगों के घर में प्रतिदिन दो किलो सब्जी की खपत है, वहीं लोग एक किलो से काम चलाने के लिए विवश हो गए हैं.

By Paritosh Shahi | October 21, 2024 6:56 PM
an image

Price Hike: त्योहारी सीजन में फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जी की आसमान छूती कीमत ने मध्यम एवं निम्न वर्गीय लोगों की चिंता बढ़ा दी. जहां आम लोगों के घर में प्रतिदिन दो किलो सब्जी की खपत है, वहीं लोग एक किलो से काम चलाने के लिए विवश हो गए हैं. बाजार में सब्जी के दाम बढ़ने से लोग पांच सौ रुपये में एक दिन के लिए भी हरी सब्जी नहीं खरीद पा रहे है. पर्व के दिनों में फल एवं सब्जी की बढ़ी कीमतों के कारण कम आमदनी वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों के थाली से सब्जियों के गायब होने की नौबत आ गयी है.

कम भाव में खरीद कर ऊंचे दामों पर बेच रहे

फल एवं सब्जी के दाम बढ़ने से व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बढ़ती महंगाई के कारण सब्जियों के बिक्री में भी गिरावट देखी जा रही है. खेतों में सब्जियों के उत्पादन होने होने के बाद भी अधिक रेट होने से लोगों को एक दिन के लिए सब्जी खरीदने में आंसू निकल रहे है. किसानों ने बताया कि सब्जी व्यापारी किसानों से कम भाव में खरीद कर ऊंचे दामों पर बेच रहे है.

त्योहार के दिनों में फल एवं सब्जी की बढ़ जाती है डिमांड

पर्व के समय में सेव, संतरा, कीवी, आदि के साथ आलू, बैंगन, भींडी, गोभी, करैला, परवल, कद्दू आदि के दाम काफी बढ़ गये है. महंगाई बढ़ने के कारण आम लोगों को फल एवं सब्जी खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि ग्रामीण सब्जी मंडी में 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू बाजारों में 38 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. यही हाल अन्य सब्जियों का भी है. सेब, संतरा, अमरूद, केला, अनार आदि के रेट भी आम लोगों के पहुंच से काफी दूर हो गया है.

दाम बढ़ने से बिक्री पर पड़ रहा असर

फल विक्रेताओं ने बताया कि मंडी में ही फलों के पेटी पर रेट बढ़ने के कारण महंगे दामों पर फल बेचना दुकानदारों की मजबूरी हो गयी. फलों के अधिक दाम होने एवं महंगाई के कारण बिक्री पर भी असर पड़ा है. आम लोग जरूरत के अनुसार भी फल नहीं खरीद रहे है. जिससे फल विक्रेताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाजारों में घूम-घूम कर फल बेचने वाले विक्रेताओं को और अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. धूप में फल को निकाल देने एवं नहीं बिकने के कारण फल बर्बाद होने से विक्रेताओं को नुकसान भी उठाना पड़ता है.

सब्जी बाजार भाव (प्रतिकिलो)

आलू 30-40 रुपये
परवल 50-60 रुपये
कुंदरी 40-45 रुपये
प्याज 60-70 रुपये
शिमला मिर्च 90-100 रुपये
हरा मिर्चा 100-120 रुपये
भिंडी 40-45 रुपये
बैगन 40-42 रुपये
खीरा 35-45 रुपये
झिगुनी 35-40 रुपये
लहसुन,अदरक 180 रुपये
करैला 35-40 रुपये
फूलगोभी 60-80 रुपये जोड़ा

फल बाजार भाव (प्रतिकिलो)

सेब 120- 150 रुपये
अनार 180-200 रुपये
केला 40-60 रुपये
पपीता 50-70 रुपये
अमरूद 80-100 रुपये
किवी 120-130 प्रति तीन पीस
काजू 1000-1050 रुपये
किशमिश 200-240 रुपये
बादाम गिरी 640-670 रुपये
खजूर 300-350 रुपये

इसे भी पढ़ें: Siwan: मौर्य एक्सप्रेस में मची भगदड़, ट्रेन से कूदकर भागने लगे यात्री, कई यात्री हुए जख्मी

किशनगंज में सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, कई लोग झुलसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version