hajipur news. बिदुपुर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निकाली गयी कलशयात्रा.

आज नगर भ्रमण के बाद मूर्ति का जलाधिवास, फलाधिवास, फुलाधिवास, अन्नाधिवास आदि कराया जायेगा

By GANGESH GUNJAN | April 14, 2025 6:11 PM
an image

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के राघोपुर चतुरंग में नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित अष्टयाम यज्ञ के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ 251 श्रद्धालु महिलाओं ने स्थानीय चेचर घाट से जलभरी की. सबसे पहले विधि विधान से गंगा पूजन किया गया. इसके बाद कलश में जल भरा गया. यज्ञ के आयोजक अमरेंद्र गिरि ने बताया कि रविवार को यज्ञ के लिए सत्यनारायण पूजन और कुलदेवी, कुल देवता का पूजन किया गया. वहीं, सोमवार को कलश यात्रा के बाद सर्वतोभद्र मंडल सहित अन्य वेदी का निर्माण किया जा रहा है. आज नगर भ्रमण के बाद मूर्ति का जलाधिवास, फलाधिवास, फुलाधिवास, अन्नाधिवास आदि कराया जायेगा. बुधवार को मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन है तथा रात्रि में बसंत ठाकुर व्यास के द्वारा राम विवाह प्रसंग की संगीतमय झांकी प्रस्तुत की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी कर्म कांड आचार्य नितेश झा के नेतृत्व में पंडितों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया जायेगा. यज्ञ के आयोजन में वंशीधर गिरी, सत्येंद्र गिरी, धीरेन्द्र गिरी, राजेश गिरी, रूपेश गिरी, इ अभिषेक गिरी, इ अभिजीत गिरी आदि काफी सक्रिय रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version