hajipur news. प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

उफरौल गांव स्थित भगवती स्थान से निकली इस यात्रा में 501 कन्याएं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए

By Shashi Kant Kumar | April 29, 2025 6:00 PM
an image

पटेढ़ी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड की मनोरा पंचायत के उफरौल गांव में मंगलवार को हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. उफरौल गांव स्थित भगवती स्थान से निकली इस यात्रा में 501 कन्याएं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा मौना मलंग स्थान से चिंतावनपुर मौना महिमा होते हुए वापस भगवती स्थान पहुंची. कलश में जलभरी के लिए पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल भगवती स्थान परिसर में लाया गया था. बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इस दौरान सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया और श्रद्धालुओं को शरबत तथा फलाहार भी वितरित किया गया. आयोजक शत्रुघ्न साह, मुकेश कुमार, राजेंद्र राय, सुरेंद्र राय, मिश्रीलाल राय, अजय ठाकुर, कमल राय, विनोद कुमार, सीताराम पासवान और वीरेंद्र राय ने बताया कि 29 अप्रैल को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद 3 मई को 24 घंटे का अष्टयाम होगा. उन्होंने बताया कि यह संपूर्ण आयोजन गांव के सहयोग से ही किया जा रहा है. इस अवसर पर बैजू ठाकुर, राहुल कुमार ठाकुर, रामप्रीत राय सहित कई अन्य श्रद्धालु भी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version