Hajipur News : अमृत काल सेवा के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने किया कार्यक्रम

बिदुपुर भाजपा के पूर्वी मंडल द्वारा कटोरिया पंचायत में विकसित भारत की अमृत काल सेवा के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 24, 2025 6:40 PM
feature

बिदुपुर. बिदुपुर भाजपा के पूर्वी मंडल द्वारा कटोरिया पंचायत में विकसित भारत की अमृत काल सेवा के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी मंडल के कार्यक्रम संयोजक विकास कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघोपुर विधानसभा प्रभारी सह भाजपा जिला महामंत्री रवींद्र सिंह रहे. उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने गरीबों की सेवा, उनके सम्मान तथा मध्यम वर्ग के जीवन को सरल बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. उन्होंने योजनाओं की सफलता और जनहित में सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रियरंजन दास, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी रितेश कुमार सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामाकांत गिरि, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी, अरुण कुमार अरुण, टिंकज कुमार, नवीन राम, जिला मंत्री अमरेश कुशवाहा, राहुल ठाकुर, मदनेश सिंह, मुकेश चौरसिया, पवन सिंह, विद्याभूषण सिंह, मोहन सिंह, निलेश कुमार राजा, प्रशांत दर्शन और सुभाष चौबे सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version