महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर ओस्ती गांव में एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में लगी है. इस संंबंध में बताया गया कि विकास यादव बीते सप्ताह सपरिवार झारखंड गये था. इसी दौरान चोर घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और दो कमरों में रखे गोदरेज, ट्रंक, अटैची आदि का लॉक तोड़कर कई सामान उड़ा ले गये. पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए सामान में सोने की एक चेन, कान का फूल, कीमती बर्तन व वस्त्र शामिल हैं. बुधवार की सुबह जब घर के मालिक पहुंचे, तो घर का ताला टूटा हुआ देखकर दंग रहे गए. जब कमरे में फेंका पड़ा सामान देखकर खोजबीन कि, तो एक लाख के आभूषण के साथ ही करीब 3 लाख की संपत्ति गायब थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें