hajipur news. सड़क हादसों में घायलों को अतिशीघ्र मिले प्राथमिक उपचार : एसडीओ
जंदाहा थाना परिसर में बुधवार को एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं जनता व पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करना रहा
By Abhishek shaswat | June 18, 2025 6:10 PM
हाजीपुर. जंदाहा थाना परिसर में बुधवार को एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं जनता व पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करना रहा. बैठक में एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, बीडीओ, सीओ, इओ जंदाहा, थानाध्यक्ष जंदाहा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं व्यवसायी उपस्थित रहे.
नवगठित बाजार सुरक्षा समिति को किया गया सक्रिय
बैठक में नवगठित बाजार सुरक्षा समिति को भी औपचारिक रूप से सक्रिय किया गया. यह समिति स्थानीय प्रतिष्ठानों, प्रशासन एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर बाजार क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम एवं सतर्कता बढ़ाने का कार्य करेगी. इसके माध्यम से स्थानीय व्यापारी भी स्वेच्छा से पुलिस को सतर्कता में सहयोग प्रदान करेंगे.
पुलिसकर्मियों को दें प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
इसके अतिरिक्त, एक महत्त्वपूर्ण निर्णय के तहत पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया है. चिकित्सा प्रबारी द्वारा विशेष सत्र आयोजित कर पुलिस बल को सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों को प्रारंभिक सहायता प्रदान करने का प्रशिक्षित किया जाएगा. यह पुलिस को प्रथम प्रतिक्रिया दल के रूप में सशक्त करेगा.
बैठक के अंत में एसडीएम महुआ ने सभी पदाधिकारियों को आगाह किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. पुलिस, चिकित्सा पदाधिकारी एवं नगर निकाय सभी आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और उत्तरदायी बनाए रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .