hajipur news. विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं : जिलाध्यक्ष

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के एक निजी विद्यालय परिसर में भाजपा के मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 1, 2025 5:17 PM
an image

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के एक निजी विद्यालय परिसर में भाजपा के मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने की. संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा का चुनाव नजदीक है. चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य करना होगा. जिलाध्यक्ष ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मंडल के सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए स्तंभ है. तन मन से संगठन को मजबूत करते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. ताकि अंतिम पंक्ति के लोगों को भी सरकार की विकास योजनाओं से अवगत कराया जा सके. बैठक को जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, आइसीएल के जिला अध्यक्ष निखिल कुमार, राजापाकर विधानसभा प्रभारी प्रिया रंजन दास एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सिंह ने संबोधित किया. बैठक में वीरेंद्र सिंह, अनुज सिंह, मनोज चौधरी, रेखा कुमारी, मुकेश कुमार, सुधीर झा, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजीत कुमार, जागेश्वर प्रसाद सिंह, हरेश्वर सिंह, संगीता देवी, गुड़िया देवी, अजय साह और शिवजी शाह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version