हाजीपुर. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निगरानी समिति की ओर से ऑन एक्सेसिबल इलेक्शंस की बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम के द्वारा पीडब्लूडी निर्वाचकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में निर्देश दिया. इसमें प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप, ब्रेल लिपि में डमी बैलट पेपर, इवीएम पर ब्रेल में अंकन, 80 वर्ष से ऊपर एवं दिव्यांग जनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा, मतदान केंद्र स्थल पर व्हील चेयर एवं वालंटियर्स की सुविधा आदि का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. डीेम द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के लिए लागू विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाए. इस हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों में पीडब्लूडी, जो निर्वाचक सूची में निबंधित नहीं हैं, उन्हें जोड़ने अथवा जो निबंधित तो हैं, पर चिन्हित नहीं हैं, उन्हें प्रपत्र 8 भरने हेतु जानकारी दी जाए. वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं सक्षम ऐप का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक मतदान केंद्र स्थल पर व्हील चेयर की उपलब्धता के संदर्भ में भी आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण पदाधिकारी, जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारी, दिव्यांग जन स्वयंसेवी प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें