हाजीपुर. राघोपुर प्रखंड का वह सपना साकार हुआ जिसे राघोपुरवासियों की कई पीढ़ियों ने देखा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राघोपुर प्रखंडवासियों ने इसके लिए आभार जताया. स्थानीय गौतम सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के पूरा होने के पूर्व राघोपुर, बिहार से अलग पड़ा हुआ था, लेकिन अब बिहार की राजधानी से राघोपुर सीधे जुड़ गया. सिक्स लेन के निर्माण होने से राघोपुर में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा. पुल के उद्घाटन से न केवल स्थानीय जनता को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार, परिवहन और निवेश के नए द्वार खुलेंगे. यह पुल दियारा क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा और वहां के लोगों के वन स्तर में व्यापक सुधार लाएगा. साथ ही, यह पुल बिहार के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. यहां के युवा, किसान एवं आम लोगों ने भी नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें